प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उनके दीर्घायु होने एवं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के नारे को पूरा करने का संकल्प लिया गया। शहर के आरटीआई चौराहा स्थित मलिन बस्ती मार्ग की कार्यकर्ताओं ने सफाई की।
इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, रेल राज्यमंत्री के प्रतिनिधि सुनील सिंह, अर्जुन सेठ, रासबिहारी राय, अजय राय दारा, अनिल सिंह आदि उपस्थित थे। मुहम्मदाबाद संवाददाता के अनुसार भाजपा नगर इकाई की ओर से यूसुफपुर स्थित धर्मशाला परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु होने एवं स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के नारे को पूरा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक अलका राय, आनंद राय, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद राय, दिनेश वर्मा, रामजी गिरी, तेजू यादव, गणेश गुप्ता, संदीप उर्फ दीपू गुप्ता, रविंद्र राय, सतीशचंद्र राय आदि उपस्थित थे। बिरनो संवाददाता के अनुसार भड़सर स्थित भाजपा कैंप कार्यालय पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता कुवंर रमेश सिंह, संतोष सिंह, अनिल पटेल, विनोद गुप्ता, शैलेश पांडेय, गोवर्द्धन बिंद, ऋषभदेव सिंह, अनिल राजभर, जोगेंद्र शर्मा एवं सत्यपाल सिंह आदि उपस्थित थे। दिलदारनगर संवाददाता के अनुसार जिला उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह के नेतृत्व में केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि यह कार्यक्रम सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे। 2 अक्तूबर तक प्रतिदिन स्वच्छता अभियान के तहत नगर में सफाई अभियान चलेगा।